Add To collaction

सबसे प्रेरणादायक मीराबाई का जीवन

इवेंट पोस्ट

मीराबाई

मीराबाई मनुष्य की चेतना शक्ति का एक ऐसा अद्भुत उदाहरण है जिसने कलयुग जैसे युग में भक्ति की संपूर्णता को जागृत किया

द्वापर युग में श्री कृष्ण के समय गोपियों ने भी ऐसी ही भक्ति की थी पर साक्षात परम परमेश्वर श्री कृष्ण के सामने ऐसी देवी भक्ति उत्पन्न होना एक स्वाभाविक बात है पर मीरा ने एक नई खोज की इस खोज ने प्रेम विश्वास समर्पण श्रद्धा कि सभी पराकाष्ठा को पार कर दिया
क्योंकि यह ऐसा मार्ग प्रतीत होता है जो असंभव सा ही है नहीं तो अभी तक हजारों लाखों मीराबाई हो जाती
मीरा जी कहती है मैं जन्म जन्म की प्यासी हूं
मीरा जी ने यह भी कहा है मैं ललिता थी वह ललिता जो श्री राधा रानी की सखी थी और श्री कृष्ण के साथ में हजारों वर्ष पहले रासलीला कर चुकी थी इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वह उस परम पद से चूक गई थी जो पद उन्हें 16 वी शताब्दी में प्राप्त हुआ

राधा रानी जी और मीराबाई मेरे लिए तो दोनों ही माता के समान है इनकी में क्या तुलना कर सकता हूं और क्या दोष और गुण निकाल सकता हूं और मैं जो कहना चाहता हूं उसका भी मुझे पूर्ण ज्ञान नहीं की है सत्य है या तथ्य है क्योंकि दोनों ही उचित है
राधा जी के जीवन में तो श्री कृष्ण स्वयं साक्षात थे पर जब इनका वियोग हुआ तो राधा जी के हृदय में वीरह का दुख हुआ मैंने सुना है श्री कृष्ण ने राधा जी से मिलने का वचन दिया था पर वह दोबारा लौट कर कभी मिलने नहीं आए थे इसी विरह के कारण राधा जी के हर क्षण में प्रश्न है और केवल कृष्ण है

और मीरा जी के जीवन में एक उम्मीद है एक विश्वास है एक भविष्य का सत्य है और एक सोच  है और एक स्वतंत्र भाव है कि 1 दिन कृष्ण आएंगे
मेरा जी स्वयं भी कहती है की गिरधर नागर में आपको भूल जाऊंगी पर आप मुझे मत भूलना मैं तो एक नदी हूं और तुम अनंत सागर हो या तो मुझे सागर में ले लो या फिर तुम स्वयं नदी में आ जाओ

मैंने मीरा जी को पड़ा है और अनुभव भी किया है उनके पास में हमें देने के लिए बहुत कुछ है कलयुग को आये लगभग 5300 वर्ष बीत चुके हैं इस इतिहास के कार्य का भले आप अध्ययन कर लीजिए आपको मीरा जैसा चरित्र कहीं नहीं मिलेगा

जय श्री राधे कृष्णा

#Mainlekhakhun

#ChetanShriKrishna

   23
12 Comments

Mithi . S

23-Sep-2022 04:38 PM

Very nice

Reply

Pallavi

13-Sep-2022 06:27 PM

Beautiful

Reply

Chirag chirag

13-Sep-2022 05:02 PM

Nice post

Reply